प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान लापरवाह मिले, तो होगी कार्रवाई : रेल एसपी
गया: प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान इधर-उधर टहलते व प्लेटफॉर्म पर बैठे नजर आ जायेेंगे, तो इन जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ये बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ हर यात्रियों को मदद करेंगे. रेल एसपी ने बताया कि प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की सुरक्षा […]
गया: प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान इधर-उधर टहलते व प्लेटफॉर्म पर बैठे नजर आ जायेेंगे, तो इन जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ये बातें रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ हर यात्रियों को मदद करेंगे. रेल एसपी ने बताया कि प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी की एक टीम बनायी गयी है, जो हर-प्लेटफॉर्म पर घूम-घूम कर यात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ मदद करेगी.
इसके बाद उन्होंने रेल थानाध्यक्ष से गोलीबारी की घटना की जानकारी ली. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने उन्हें बताया कि गया जंकशन स्थित बस स्टैंड में 23 जुलाई शनिवार को ठेकेदार व बस चलानेवालों के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपितों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर इलाकों में छापेमारी की. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि फरार आरोपित मखदुमपुर इलाके में छिपे हुए थे. पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गये.
आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार के लिए कोर्ट में दिया जायेगा आवेदन : रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में इश्तेहार के लिए आवेदन दिया जायेगा. इसके बाद कुर्की-जब्ती के लिए का आदेश मांगा जायेगा.