19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 केंद्रों पर यूपीएससी की परीक्षा सात काे

गया: संघ लाेक सेवा आयाेग (यूपीएसपी) द्वारा आयाेजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा सात अगस्त काे शहर के 14 परीक्षा केंद्राें में आयाेजित हाेगी. समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार काे परीक्षा की तैयारी काे लेकर हुई बैठक में डीएम कुमार रवि ने कहा कि अभ्यर्थियाें काे किसी प्रकार की परेशानी न हाे व परीक्षा स्वच्छ व […]

गया: संघ लाेक सेवा आयाेग (यूपीएसपी) द्वारा आयाेजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा सात अगस्त काे शहर के 14 परीक्षा केंद्राें में आयाेजित हाेगी. समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार काे परीक्षा की तैयारी काे लेकर हुई बैठक में डीएम कुमार रवि ने कहा कि अभ्यर्थियाें काे किसी प्रकार की परेशानी न हाे व परीक्षा स्वच्छ व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हाे इसका ध्यान रखें.
शहर में बने केंद्र : गया कॉलेज-576, एएम कॉलेज-500, मिर्जा गालिब कॉलेज-425, संजय सिंह यादव कॉलेज-400, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल-600, हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल-300, महावीर इंटर कॉलेज-684, जिला स्कूल-440, डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया-500, प्लस टू गया हाइ स्कूल-240, क्रेन मेमाेरियल हाइ स्कूल-628, सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल-600, जगजीवन कॉलेज, मानपुर-432 व हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में 15 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दाे पालियाें में ली जायेगी. पहली पाली सुबह साढ़े नाै बजे से दिन 11.30 बजे तक व दूसरी पाली ढाई बजे से 4.30 बजे तक होगी़.
पांच व छह को ट्रेनिंग : डीएम ने बताया कि परीक्षा के आयाेजन के संबंध में आये दिशा-निर्देश के अनुरूप ही परीक्षा ली जायेगी. पांच व छह अगस्त काे फिर ट्रेनिंग दी जायेगी. आेएमआर व एटेंडेंस सीट स्कैन हाेगा. इसमें किसी प्रकार का मुड़ाव, कटा-फटा या कमी नहीं हाे. इस परीक्षा के लिए शत-प्रतिशत अॉनलाइन आवेदन आदि की प्रक्रिया है. परीक्षार्थियाें की उपस्थिति विवरणी भेजने के लिए एसएमएस की व्यवस्था की गयी है.
आयाेग का नियंत्रण कक्ष उस दिन सुबह पांच बजे से रात के 11 बजे तक कार्यरत रहेगा. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या-0631-2222253 है. सीटिंग प्लान, वीक्षकाें की सूची गुरुवार काे देने का निर्देश दिया गया, ताकि आयाेग काे भेजा जा सके. परीक्षा हॉल में बारिश का पानी न आने पाये, पर्याप्त राेशनी, साफ-सफाई व पीने के पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने काे कहा गया. समय से पहले फ्रिस्कींग, इलेक्ट्रॉनिक सामानाें, माेबाइल घड़ी, कैलकुलेटर व गैजेट प्रतिबंधित हाेगा. दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. हर केंद्र पर महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें