बीएड के स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
गया: जिला स्कूल स्थित अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय बीएड के विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. काॅलेज गेट के बाहर छात्र-छात्राओं ने जम कर प्रदर्शन किया व धरने पर बैठे. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन व मगध यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी भी की. आंदोलनरत छात्रों का आरोप है कि बीएड सत्र 2015-17 को मगध […]
आंदोलनरत छात्रों का आरोप है कि बीएड सत्र 2015-17 को मगध यूनिवर्सिटी द्वारा संबद्धता कोड नहीं मिला है, जबकि वे अगले साल कॉलेज से पास आउट हो जायेंगे. यही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय नये छात्रों के साथ भी छल कर रहा है. कोड नहीं मिलने के बावजूद नये सत्र में नामांकन लिये जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में बीएड सत्र 2015-17 के छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर एकजुट हुए व कॉलेज के विरुद्ध में नारेबाजी शुरू की.
वे संबद्धता कोड की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेशक कॉलेज की ओर से प्रयास किया गया है. बावजूद इसके संबद्धता कोड नहीं मिल सका. कोड नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्रों का नेतृत्व कर रहे निर्मल प्रसाद ने कहा कि कोड की मांग को लेकर सहयोगी छात्र कोड नहीं मिलने तक धरने पर बैठेंगे.