गया एयरपोर्ट से सूबे के 270 हजयात्रियों ने भरी उड़ान

पहला जत्था सुबह 11:30 बजे व दूसरा जत्था दोपहर 1:30 बजे हुआ रवाना अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने हजयात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर किया विदा बोधगया (गया) : या एयरपोर्ट से गुरुवार को सूबे के 270 आजमीने हज (हजयात्री) ने मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरी. हजयात्रियों का पहला जत्था सुबह 11:30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 5:52 AM

पहला जत्था सुबह 11:30 बजे व दूसरा जत्था दोपहर 1:30 बजे हुआ रवाना

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने हजयात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर किया विदा
बोधगया (गया) : या एयरपोर्ट से गुरुवार को सूबे के 270 आजमीने हज (हजयात्री) ने मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरी. हजयात्रियों का पहला जत्था सुबह 11:30 बजे व दूसरा जत्था दोपहर 1:30 बजे गया से स्पाइस जेट के विमानों से रवाना हुआ. दोनों विमानों में 135-135 यात्री सवार थे. सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे हजयात्रियों को गया एयरपोर्ट पर सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने गुलाब का फूल भेंट कर विदा किया. उन्होंने कहा कि यहां से जानेवाले आजमीने हज से सूबे में शांति, भाईचारा, तरक्की व खुशहाली की दुआ करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि गया से हजयात्रा शुरू करनेवाले आजमीने हज काफी खुश नजर आ रहे थे. मंत्री ने हजयात्रियों के हवाले से कहा कि यहां की व्यवस्था से आजमीने हज काफी प्रभावित हैं. उन्होंने राज्य में शांति व तरक्की की दुआ करने की बातें कहीं. गौरतलब है कि चार अगस्त से तीन सितंबर तक हजयात्रियों के जाने का व 20 सितंबर से 19 अक्तूबर तक उनके आने का शिड्यूल निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version