15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के विद्यार्थियों ने फूंका वीसी का पुतला

गया: जिला स्कूल अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएड के छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता कोड जारी नहीं किये जाने के विराधे में शुक्रवार को कुलपति का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने मगध विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. स्टूडेंट्स बीते पांच दिनों से संबद्धता कोड की मांग कर रहे थे. […]

गया: जिला स्कूल अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएड के छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय की ओर से संबद्धता कोड जारी नहीं किये जाने के विराधे में शुक्रवार को कुलपति का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने मगध विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. स्टूडेंट्स बीते पांच दिनों से संबद्धता कोड की मांग कर रहे थे.
शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज के गेट के बाहर एकत्रित हुए और मांगाें को लेकर कॉलेज प्रशासन व एमयू के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने वीसी का पुतला दहन कर विरोध जताया़ इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे. यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रबंधन बीते एक वर्ष से उन्हें गुमराह कर रहा है. यह खेल अब और नहीं चलेगा. इसमें निर्मल कुमार, धर्मदेव, निर्भय कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, निरंजन कुमार, नौशाद अख्तर आदि भी शामिल थे़.
यह है मामला : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय सत्र 2015-17 के तहत सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. सौ में से आधे नियाेजित शिक्षक हैं. शेष बेरोजगार हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कॉलेज को संबद्धता कोड अब तक नहीं मिला है. कोड के बगैर उनकी डिग्री बेकार है. यही वजह है कि छात्र काॅलेज प्रबंधन व मगध यूनिवर्सिटी से कोर्ड की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें