जेजे काॅलेज की ग्रेडिंग के लिए मुहिम जारी

गया: जगजीवन (जेजे) कॉलेज प्रबंधन नैक की मान्यता (ग्रेडेशन) हासिल करने की तैयारी में जुट गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से जोर-शोर से कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, कॉलेज की आंतरिक संरचना व संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज की ओर से विशेष टीम गठित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 8:44 AM
गया: जगजीवन (जेजे) कॉलेज प्रबंधन नैक की मान्यता (ग्रेडेशन) हासिल करने की तैयारी में जुट गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से जोर-शोर से कागजी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, कॉलेज की आंतरिक संरचना व संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज की ओर से विशेष टीम गठित की गयी है.
कॉलेज की बेहतरी के लिए जगजीवन महाविद्यालय प्रबंधन नैक की मान्यता के लिए प्रयासरत है. उसने विगत एक पखवारे के भीतर नैक द्वारा की जानेवाली इंक्वायरी के पूर्व की तैयारी पूरी कर ली है. इसके बाद नैक की टीम का आगमन होगा. टीम में शामिल अधिकारी पढ़ाई-लिखाई से लेकर कॉलेज की आंतरिक संरचना व सुविधाओं का आकलन करेंगे. नैक के मानकों पर कॉलेज के खरे उतरने के बाद ही उसे मान्यता मिलेगी. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि नैक की मान्यता मिलने के बाद कॉलेज का चहुंमुखी विकास होगा.
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आते हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई-लिखाई के अलावा खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं हैं. एनसीसी व एनएसएस की शाखाएं हैं. पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी हैं. वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए फाॅर्म मुहैया कराया जा रहा है.
नैक को-आॅर्डिनेटर व अंगरेजी विषय के विभागाध्यक्ष डॉ दीनानाथ ने बताया कि नैक ने आइक्यूएसइ, लेटर आॅफ इंटेट स्वीकार कर लिया है. अब कॉलेज की ओर से एसएसआर प्रस्तुत किये जाने की तैयारी शुरू हो गयी है. अगले हफ्ते रिपोर्ट भेज दी जायेगी. रिपोर्ट स्वीकार किये जाने के बाद नैक की टीम निरीक्षण के लिए कॉलेज आयेगी. उन्होंने कॉलेज के छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को कॉलेज नियमित भेजें. कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होने की स्थिति में परीक्षा फाॅर्म नहीं भरने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version