165 जमीन मालिकों काे मिले 17.20 कराेड़ रुपये
गया: जिला भू-अर्जन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 82 गया-राजगीर मार्ग काे फाेरलेन में जमीन देने वाले जमीन मालिकों के बीच मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया है. मानपुर व वजीरगंज प्रखंड के सड़क किनारे के जमीन मालिकाें के अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का वितरण कैंप लगाकर किया जा रहा है. इस सड़क के […]
गया: जिला भू-अर्जन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 82 गया-राजगीर मार्ग काे फाेरलेन में जमीन देने वाले जमीन मालिकों के बीच मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया है. मानपुर व वजीरगंज प्रखंड के सड़क किनारे के जमीन मालिकाें के अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का वितरण कैंप लगाकर किया जा रहा है.
इस सड़क के लिए जिले के 42 गांव के जमीन मालिकाें की 91.69 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गयी है. इसके लिए जमीन मालिकाें काे नाेटिस भेज कर उन्हें मुआवजे के रुपये देने की प्रक्रिया जारी है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि इस मद में 60 कराेड़ रुपये विभाग काे आवंटित हुए हैं.
सोमवार तक 165 किसानों के बीच 17.20 कराेड़ रुपये बांटे जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक वजीरगंज प्रखंड के सिंगठिया, अढ़वां, मनैनी, पिपरा, काज, बैरिया, कउआखाेह व पुनावा आदि गांव के लाेगाें काे कैंप लगाकर रुपये दिये जा चुके हैं. उन्हाेंने बताया कि किसानाें के खेत का मुआवजा देने के लिए कैंप लगाने का काम अभी जारी रहेगा.