शराब बनाने के उपकरण जब्त, दो पर केस

टिकारी: टिकारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने नगर पंचायत क्षेत्र वंदी टोली मुहल्ले में चोरी छुपे महुआ निर्मित शराब के धंधे की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान महुआ निर्मित 15 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया गया. इस धंधे से जुड़ा आरोपित भागने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 9:21 AM
टिकारी: टिकारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने नगर पंचायत क्षेत्र वंदी टोली मुहल्ले में चोरी छुपे महुआ निर्मित शराब के धंधे की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान महुआ निर्मित 15 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया गया. इस धंधे से जुड़ा आरोपित भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित बुधनी देवी व किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बांकेबाजार >> पुलिस ने झारखंड से लाकर शराब बेचनेवाले एक तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शशिकुमार राणा ने बताया कि कुंडील गांव के समीप रास्ते में झारखंड से शराब ला रहे खपरौंध निवासी बैजू चौधरी को गुरुवार की दोपहर पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
इमामगंज >> रानीगंज से पुलिस ने 15 लीटर महुआ की शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि रानीगंज-डोमटोली में झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा–कोचवा गांव का कुलेश्वर यादव शराब के धंधे में संलिप्त था.
गुरुवार को सूचना मिली कि वह शराब लाकर बेच रहा है. इसी आधार पर एक टीम गठित कर 15 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है, शुक्रवार को जेल भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version