profilePicture

रेलवे स्टेशन पर बेटिकट पकड़ी गयी बकरी, जुर्माना देकर छूटी

गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन परगुरुवारको टिकट चेकिंग के दौरान एक बेटिकट बकरी पकड़ी गयी. बाद में उसका लगेज टिकट बनवाकर उसके मालिक के साथ जमशेदपुर भेजा गया.इससेपहले गंदगी फैलानेके जुर्म में जुर्मानाभी वसूला गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गया स्टेशन पर जमशेदपुर जाने के लिए एक शख्स बकरी लिए प्लेटफार्म संख्या तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 2:36 PM
an image

गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन परगुरुवारको टिकट चेकिंग के दौरान एक बेटिकट बकरी पकड़ी गयी. बाद में उसका लगेज टिकट बनवाकर उसके मालिक के साथ जमशेदपुर भेजा गया.इससेपहले गंदगी फैलानेके जुर्म में जुर्मानाभी वसूला गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गया स्टेशन पर जमशेदपुर जाने के लिए एक शख्स बकरी लिए प्लेटफार्म संख्या तीन पर बैठा था. इसी दौरान वह बकरी को भूसा भी खिला रहा था. खाने के साथ ही बकरी प्लेटफार्म को गंदा भी कर रही थी.तभी एक डॉक्टर की नजर बकरी द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर पड़ गयी.

डॉक्टर ने इसकी सूचना प्रशासन को देते हुए बकरी मालिक के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही. सूचना पर मौके पर पहुंचे टीसी ने बकरी के लिए मालिक से जुर्माना भरने को कहा. इसके बाद टीसी ने मालिक से बकरी को जमशेदपुर ले जाने के लिए बुकिंग लगेज टिकट की मांग की. टिकट नहीं रहने पर बकरी को बेटिकट माना गया. इसके बाद टीसी ने जुर्माने की रसीद काटकर मालिक को थमा दिया. साथ ही गंदगी फैलाने के लिए तीन सौ रुपये का जुर्माना अलग से लिया.

Next Article

Exit mobile version