बाजार से खरीदारी कर घर जा रहे युवक को मारी गोली

गया : डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मुहल्ले में रविवार की रात करीब आठ बजे रामेश्वर यादव (45) नामक एक युवक को गोली मार दी गयी. युवक अपने परिजनों के साथ बाजार से कुछ खरीदारी कर पैदल ही खरखुरा स्थित अपने आवास पर लौट रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने रामेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:26 AM
गया : डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मुहल्ले में रविवार की रात करीब आठ बजे रामेश्वर यादव (45) नामक एक युवक को गोली मार दी गयी. युवक अपने परिजनों के साथ बाजार से कुछ खरीदारी कर पैदल ही खरखुरा स्थित अपने आवास पर लौट रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने रामेश्वर यादव को गोली मार दी. गोली युवक के गले के पास लगी और उसे गंभीर हालत में पहले मगध मेडिकल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक का पैतृक घर टिकारी क्षेत्र के पाली गांव में है़ पता चला है कि उसका जमीन को लेकर गांव के ही किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा है. संभवत: गोली मारने की घटना जमीन विवाद से ही जुड़ी हुई है. इस बारे में डेल्हा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल रामेश्वर यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है व उसके परिजनों ने बताया है कि गोली चलानेवाले वही लोग हैं, जिनके साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version