गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थिति में सात की मौत
गोपालगंज :गोपालगंज में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतकों में शहर के नोनिया टोली मुहल्ले के चार लोग शामिल है. परिजनों ने शराब पीने से मौत होने की बात कही है, जबकि […]
गोपालगंज :गोपालगंज में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतकों में शहर के नोनिया टोली मुहल्ले के चार लोग शामिल है. परिजनों ने शराब पीने से मौत होने की बात कही है, जबकि पुलिस ने शराब से मौत होने की बात से इनकार किया है.
सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी विभाष कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौत होने के बाद नोनिया टोली मुहल्ले में छापेमारी कर 50 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया मृतकों के परिजनों ने नगर थाने के खजुरबानी में शराब जाकर पीने के बाद मौत होने की बात कही है.
मृतकों में नगर थाने के नोनिया टोली निवासी परमानंद महतो (54 वर्ष), मंटू गिरि (34 वर्ष), शशिकांत महतो (24 वर्ष) सरेया मुहल्ले के दिनेश महतो (40 वर्ष), मांझा के मझवलिया के उमेश चौहान (34 वर्ष), हरखुआ निवासी रामजी शर्मा (46 वर्ष) और थावे थाने के विदेशी टोला निवासी मनोज साह (23 वर्ष) शामिल हैं. जबकि कई ऐसे बीमार लोग हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. उधर, एसपी रवि रंजन कुमार ने शराब पीने से मौत होने की बात से इनकार किया है. पुलिस का मानना है कि सभी लोग की पेट में दर्द और अन्य बीमारियों से मौत हुई है.
जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित
डीएम राहुल कुमार ने मामले की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है. टीम पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. डॉक्टरों से भी रिपोर्ट ली जा रही है. वहीं, टीम परिजनों से भी संपर्क कर उनका बयान दर्ज करेगी.