पितृपक्ष से पहले अशोक अतिथि निवास दुरुस्त करने का दावा
गया: पितृपक्ष से पहले अशोक अतिथि निवास में जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया जायेगा. वर्तमान में अशोक अतिथि निवास की हालत जर्जर है. उल्लेखनीय है कि अशोक अतिथि निवास की देखरेख का जिम्मा संवास सदन समिति संभाल रहा था. पिछले साल पितृपक्ष मेले के समय कोर्ट में मुकदमा लंबित होने के कारण संवास सदन […]
गया: पितृपक्ष से पहले अशोक अतिथि निवास में जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया जायेगा. वर्तमान में अशोक अतिथि निवास की हालत जर्जर है. उल्लेखनीय है कि अशोक अतिथि निवास की देखरेख का जिम्मा संवास सदन समिति संभाल रहा था. पिछले साल पितृपक्ष मेले के समय कोर्ट में मुकदमा लंबित होने के कारण संवास सदन समिति को भंग कर दिया गया. कोर्ट के फैसले के बाद समिति फिर से कार्यभार संभालने लगी है.
इस बार विष्णुपद मंदिर के आसपास साफ-सफाई की जिम्मेवारी संवास सदन समिति की तय की गयी है. संवास सदन समिति की बैठक में आंतरिक स्त्रोत से अशोक अतिथि निवास में मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है. इस काम को पितृपक्ष से पहले पूरा कर लिया जायेगा. अशोक अतिथि निवास में पितृपक्ष के मौके पर पिंडदानी ठहराये जाते हैं. उनसे निर्धारित शुल्क भी वसूला जाता है. उन्हीं पैसों से अशोक अतिथि निवास का रखरखाव किया जाता है. गौरतलब है कि पंडा समाज व संवास सदन समिति की लड़ाई में अशोक अतिथि निवास के कमरे व शौचालय आदि की स्थिति दयनीय हो गयी है.
इधर, पितृपक्ष मेले को लेकर गोदावरी से माड़नपुर अक्षयवट तक दोनों ओर नालियों की मरम्मत करायी जा रही है. नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 30 लाख रुपये से मेला क्षेत्र के विभिन्न रोड में मरम्मत कराने के प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी है. प्रस्ताव को मंजूरी मिले तीन दिन भी नहीं हुए कि इन जगहों पर काम चालू हो गया.