21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2400 पाउच देशी और 270 बोतल विदेशी शराब के साथ 11 पकड़ाये

बाराचट्टी: जीटी रोड पर सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास गुरुवार की सुबह नियमित जांच के दौरान पुलिस ने तीन गाड़ियों पर लाद कर झारखंड से शराब लाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2400 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब व 270 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. पुलिस की गिरफ्त […]

बाराचट्टी: जीटी रोड पर सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास गुरुवार की सुबह नियमित जांच के दौरान पुलिस ने तीन गाड़ियों पर लाद कर झारखंड से शराब लाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2400 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब व 270 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी है.

पुलिस की गिरफ्त में पटना की दो महिलाएं भी आयी हैं, जो जाइलो गाड़ी में सवार थीं. शराब बरामदगी के बाद शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बाराचट्टी थाने में बताया कि जांच के दौरान चेकपोस्ट पर एक जाइलो गाड़ी पकड़ी गयी, जिसमें 126 बोतल अंगरेजी शराब रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि जाइलो में पटना शहर के महेंद्रु में रहनेवाले रविशंकर रजक, शाहबाज अंसारी (ड्राइवर), पुनीता देवी व मंजू देवी थे. इसमें झारखंड के चौपारण से शराब खरीद कर पटना ले जायी जा रही थी.

डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान एक स्काॅर्पियो को भी पकड़ा गया, जिसमें कोडरमा क्षेत्र के चेचाई के रहनेवाले टिंकू कुमार, गणित कुमार, मनोज कुमार व मोहम्मद इरफान (ड्राइवर) 144 बोतल विदेशी शराब के साथ बैठे थे.

इसी दौरान चेकपोस्ट पर ही एक पिकअप वैन पर रखे 16 बोरियों में 2400 पाउच देशी शराब को भी जब्त किया गया व गाड़ी में मौजूद कोडरमा क्षेत्र के चंदवारा के रहनेवाले प्रदीप दास, तिलैया के रहनेवाले चंदन सोनाकार व मंगलराज को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में स्काॅर्पियो व पिकअप वैन से पकड़े गये धंधेबाजों ने बताया कि शराब की खेप सासाराम भेजी जा रही थी. इसके लिए डोभी, शेरघाटी व आमस में शराब की डिलिवरी करने के बाद ये वापस लौट जाते हैं. इसके बाद डोभी, शेरघाटी व आमस में डिलिवरी लेनेवाले लोग शराब को सासाराम तक पहुंचाते हैं. जांच अभियान में बाराचट्टी के थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी व एसआइ प्रसिद्ध कुमार सिंह भी जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें