तेज आंधी में कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं गिरी टहनी, बिजली भी रही गुल
गया. गुरुवार को पूरे दिन हुई बारिश के बीच शहर में बिजली ने भी लोगों को खूब परेशान किया. सुबह से ही कई इलाकों में बिजली गुल रही, तो कई जगहों पर वोल्टेज को लेकर समस्या बनी थी. जानकारी के मुताबिक, तेज हवा व बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट […]
गया. गुरुवार को पूरे दिन हुई बारिश के बीच शहर में बिजली ने भी लोगों को खूब परेशान किया. सुबह से ही कई इलाकों में बिजली गुल रही, तो कई जगहों पर वोल्टेज को लेकर समस्या बनी थी. जानकारी के मुताबिक, तेज हवा व बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिरीं, इसकी वजह से बिजली सप्लाइ प्रभावित रही.
प्रोफेसर काॅलोनी, साईं मंदिर रोड, ओटीए रोड, खटकाचक, पीर मंसूर रोड, चंदौती, मगध काॅलोनी व शास्त्रीनगर में कई स्थानों पर टहनियां गिरने की वजह से सप्लाइ रोकनी पड़ी. दूसरी ओर तरवाना में एक जगह पर तार गिरने व किरानी घाट के पास पोल टेढ़ा हो जाने की वजह से भी बिजली प्रभावित हुई. देर शाम तक कई इलाकों में सप्लाइ शुरू की जा सकी. इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम राकेश रंजन ने बताया कि पूरे दिन कर्मचारी व्यवस्था ठीक करने में लगे रहे. लेकिन, लगातार हो रही बारिश ने परेशानी बढ़ा दी. इसमें थोड़ा वक्त लग गया.