मोरियाघाट में महिला की मौत, पति गिरफ्तार
गया:शहर के मोरियाघाट में गुरुवार की रात एक महिला रिजवाना परवीन की मौत के बाद उसके पिता मोहम्मद शमीम ने रिजवाना के पति मोहम्मद साबिर सहित घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रिजवाना परवीन के पति मोहम्मद साबिर को […]
करीब 23 वर्षीय रिजवाना परवीन के दो बच्चे हैं और उसका पति मोहम्मद साबिर मोरियाघाट में ही किराने की दुकान चलाता था. इस बारे में कोतवाली थाने के एसआइ योगेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात रिजवाना परवीन की मौत वाॅशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त बिजली के संपर्क में आने से होने की सूचना दी गयी थी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले ली थी, पर बाद में मृतक के पिता गोपालगंज जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के रहनेवाले मोहम्मद शमीम ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी की हमेशा पिटाई की जाती थी. दहेज के रूप में रुपये की मांग की जाती थी. मोहम्मद शमीम ने यह भी कहा है कि पहले भी रिजवाना के ससुरालवालों ने उसकी हत्या का प्रयास किया था व गुरुवार की रात में सभी ने मिल कर रिजवाना की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके हाथ व घुटने को बिजली से जला दिया गया. मोहम्मद शमीम ने पति के साथ ही ननद, देवर, सास व परिवार के अन्य सदस्यों पर रिजवाना की हत्या करने का आरोप लगाया है. एसआइ ने बताया कि मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.