कार्यकर्ताओं ने कहा, शीर्ष नेताओं से तो मिलने ही नहीं दिया जाता

कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कवायद गया : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सूबे में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग जिलों में पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को आइएमए हाॅल में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 8:38 AM
कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कवायद
गया : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सूबे में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग जिलों में पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को आइएमए हाॅल में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.
मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद पार्टी की उच्चस्तरीय कमेटी के संयोजक पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कार्यकर्ताआें से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का मानना है कि कार्यकर्ता ही पार्टी के स्तंभ हैं. कार्यकर्ताओं से ही पार्टी का सब कुछ है.
श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को भी सामने रखें, ताकि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी उन सभी पर विचार कर सकें. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बिनेश्वर सिंह, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र चौधरी व युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तौसीफुर रहमान खां ने की. इस मौके पर युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पप्पू खां, अति पिछड़ा अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, छात्र लोजपा अध्यक्ष अंजय कुमार, महासचिव हेमंत कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version