तरह-तरह के हो रहे प्रयोग, हर कोई बना एक्सपर्ट

गांगोबिगहा में डीजल जैसा तरल पदार्थ निकलने का रहस्य बरकरार गया : नगर निगम के वार्ड 30 के गांगोबिगहा मुहल्ले में एक पुराने कुएं से डीजल जैसा तरल पदार्थ निकलने के मामले पर दूसरे दिन भी रहस्य बना रहा. रविवार को भी कौतुहलवश लोगों की भीड़ जमी रही. लोग-बाग कुएं से तरल पदार्थ निकाल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 8:40 AM
गांगोबिगहा में डीजल जैसा तरल पदार्थ निकलने का रहस्य बरकरार
गया : नगर निगम के वार्ड 30 के गांगोबिगहा मुहल्ले में एक पुराने कुएं से डीजल जैसा तरल पदार्थ निकलने के मामले पर दूसरे दिन भी रहस्य बना रहा. रविवार को भी कौतुहलवश लोगों की भीड़ जमी रही. लोग-बाग कुएं से तरल पदार्थ निकाल कर अलग-अलग तरीके से एक्सपेरिमेंट्स करते रहे
कोई कपड़ा भिगो कर जला रहा था, तो कोई सूंघ कर कन्फर्म करना चाह रहा था. साथ ही, तरह-तरह के एक्सपर्ट्स कमेंट्स आ रहे थे. कोई कह रहा था कि मंदिर बगल में है, यह सब शंकर भगवान का प्रकोप है. ऐसा करना चाहिए कि मंदिर को भव्य बना दिया जाये. कुछ लोग कावेरी स्वीट्स से भी रिसाव की बात कह रहे थे. पर, स्थानीय लोगों ने बताया कि कारखाने में किसी तरह की मिठाई नहीं बनायी जाती है. सिर्फ दूध गरम किया जाता है. कोई पहले यहां किसी पाइपलाइन के होने की बात कह रहा था़
खनन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कुएं से निकले तरल पदार्थ को पटना की फॉरेंसिक लैब भेजने की प्रक्रिया चल रही है. डीजल जैसे तरल पदार्थ के रिसाव की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. श्री सिन्हा ने बताया कि यहां की भौगोलिक स्थिति देख कर स्पष्ट है कि इस जगह से प्राकृतिक तेल निकलने का दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यहां से ज्वलनशील पदार्थ का रिसाव होना गंभीर मामला है. इसका निराकरण जांच के बाद निकाल लिया जायेगा. इधर, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि कुएं के आसपास पोस्टर चिपका कर लोगों को आगाह किया गया है कि कुएं के पास न जायें, आसपास आग न जलायें. उन्होंने बताया कि जांच के बाद एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version