पितृपक्ष : 38 जोन में बांटा जायेगा शहर
गया : आगामी 15 सितंबर से शहर में आयोजित होनेवाले पितृपक्ष मेले के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को लेकर बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने शहर के डीएसपी व थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान यह तय हुआ कि शहर व मुख्य रूप से पिंडवेदियों व मेला क्षेत्र को 38 जोन में […]
गया : आगामी 15 सितंबर से शहर में आयोजित होनेवाले पितृपक्ष मेले के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को लेकर बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने शहर के डीएसपी व थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान यह तय हुआ कि शहर व मुख्य रूप से पिंडवेदियों व मेला क्षेत्र को 38 जोन में बांट कर पिंडदानियों की सुरक्षा पर निगरानी रखी जाये
इसके लिए सिविल प्रशासन के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जवानों की तैनाती को लेकर भी चर्चा की गयी व तैनातीवाले प्वाइंटों को चिह्नित किया गया. मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, गाड़ियों के पार्किंग स्थलों व पिंडदानियों के आवासन स्थलों पर भी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी व सीसीटीवी लगाये जाने की रणनीति बनायी गयी. एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को जन्माष्टमी त्योहार व उसके बाद पितृपक्ष मेले के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर रणनीति बनायी जा रही है.
बैठक में सिटी एसपी अवकाश कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी रवि शंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर निहार भूषण, मोहम्मद जमील असगर, अजय कुमार, अरविंद कुमार झा व अन्य शामिल हुए.