850 जांबाज युवाओं ने लगायी दौड़
सेना भर्ती रैली बहाली शुरू
सेना भर्ती रैली बहाली शुरू गया़ सेना भर्ती रैली का आयोजन मंगलवार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तीन मैदान बोधगया में शुरू हो गया. पहले दिन, सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले चार जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए. सुबह रैली स्थल पर अधिक गर्मी होने के कारण अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह चार बजे शुरू हुई. इसमें बिहार के औरंगाबाद, अरवल, कैमूर व शेखपुरा के लगभग 850 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया. शाम छह बजे से ही अभ्यर्थी रेस्ट एरिया में पहुंचने लगे थे, जहां सेना भर्ती कार्यालय गया की ओर से जिला प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों के विश्राम की उचित व्यवस्था की गयी है. डेढ़ बजे मार्शलिंग एरिया में आगमन के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेजों को जांचा गया. अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा की पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया. इसके तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग-अलग बैच बनाये जाते हैं. वहां अभ्यर्थी लगभग 1-2 घंटे विश्राम के बाद 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेते हैं. दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है. दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग-जैग बैलेंस, नौ फुट खड्डे को पार करना होता है. प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है. जिला प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों के लिए गर्मी से बचने के लिए ठंडे पानी के टैंकर, मेडिकल व अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. साथ ही उम्मीदवारों के लिए कूल रूम की भी व्यवस्था की गयी थी. ब्रिगेडियर ने खुद भर्ती प्रक्रिया का लिया जायेजा क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक सेना मंडल से सम्मानित ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग भर्ती रैली के पहले दिन रैली स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने सेना बहाली की संपूर्ण चयन प्रक्रिया व रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा के तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रैली स्थल पर तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. गया, लखीसराय व जहानाबाद के अभ्यर्थियों की भर्ती आज सेना भर्ती रैली में बुधवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए बिहार के भर्ती कार्यालय गया के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों गया, लखीसराय व जहानाबाद के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है