जवान पर जानलेवा हमला

इमामगंज: शेरघाटी अनुमंडल के कोठी थाना क्षेत्र के बिकोपुर बाजार के समीप मंगलवार को बस में सवार बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान फजल इमाम पर करीब 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला किया. इससे बिकोपुर व कोठी बाजार में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आये. इसके बाद जवान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

इमामगंज: शेरघाटी अनुमंडल के कोठी थाना क्षेत्र के बिकोपुर बाजार के समीप मंगलवार को बस में सवार बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान फजल इमाम पर करीब 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला किया. इससे बिकोपुर व कोठी बाजार में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आगे आये. इसके बाद जवान को छोड़ कर हमलावर फरार हो गये.

इस मारपीट में जवान का बायां हाथ टूट गया. घायल अवस्था में ही जवान कोठी थाना पहुंचा. जानकारी लेकर थाने की पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, जवान कोठी थाना क्षेत्र के सुहैल पिकेट पर तैनात है.

वह सादे लिबास में जेनेरेटर से संबंधित कुछ सामान लेकर बस में गया से कोठी लौट रहा था. जवान ने प्रभात खबर को बताया कि यात्र के दौरान इमामगंज प्रखंड के बिकोपुर पंचायत के उपसरपंच शौकत खान ने सीट पर बैठने को लेकर बेवजह बहस कर ली. इस बीच, उपसरपंच ने मोबाइल से अपने गुर्गो को बिकोपुर बुलाया और बस के रुकते ही उपसरपंच व उसके गुर्गो ने उस पर हमला कर दिया. इससे उसका बायां हाथ टूट गया. साथ ही शरीर के अन्य भागों में चोटें आयी. इधर, कोठी के प्रभारी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि बिकोपुर पंचायत के उपसरपंच शौकत खान व उनके भगीना सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version