गया में महाबोधि मंदिर के दर्शन करने पहुंचे म्यांमार के राष्ट्रपति
गया : भारत के चार दिवसीय यात्रा के क्रम में म्यांमार के राष्ट्पति यू थिन क्याव गया पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक वह भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. वह सबसे पहले बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के […]
गया : भारत के चार दिवसीय यात्रा के क्रम में म्यांमार के राष्ट्पति यू थिन क्याव गया पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक वह भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. वह सबसे पहले बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी दाव सुसु ल्विंन और मंत्रिमंडल के बाकी सदस्य भी हैं.
राष्ट्रपति के साथ 31 सदस्यीय एक शिष्टमंडल भी बोधगया में महाबोधि मंदिर में प्रार्थना करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बोधगया के बर्मिज बिहार और शंकराचार्य मठ सहित अस्सी फीट की बुद्ध मूर्ति को भी देखेंगे. राष्ट्रपति रविवार को सुबह दोबारा महाबोधि मंदिर का दौरा करेंगे और ध्यान करेंगे. उसके बाद वह रविवार की शाम आगरा के लिये रवाना होंगे. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गया और बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.