पूर्व विधायक हुए निलंबन मुक्त

गया : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक जयकुमार पालित को निलंबन मुक्त कर दिया. वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया था. इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

गया : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक जयकुमार पालित को निलंबन मुक्त कर दिया. वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया था.

इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर बिना जांच किये प्रदेश अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन, वह शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. नये प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले की जांच की व सही निर्णय लिया. श्री पालित का निलंबन खत्म होने पर जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है.

पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला पहले ही आ जाना चाहिए था. इससे पार्टी को लाभ मिलेगा. प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक अनुभवी एवं सुलङो हुए नेता हैं. उनकी गतिविधियां बढ़ने से संगठन मजबूत होगा. कार्यक्रमों की गति बढ़ेगी और नये जोश का संचार होगा.

Next Article

Exit mobile version