गया : बिहार के गया में ऑटोचालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इंटरकी छात्रा केसाथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.फिर उसे बेहोशी कीहालतमें सड़क किनारे छोड़करदोनों आरोपी फरार हो गये. घटना शहर के मानपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुएआरोपी आॅटो चालक राहुल कुमार तथा उसके सहयोगी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक अॉटो चालकों को पीड़िता भैया कहकर बुलाती थी औरउन्हीं के अॉटो से रोज कोचिंग जाती थी. मंगलवार कोआरोपी ऑटो चालकों ने पीड़िता को दिन के उजाले में कोचिंग ना ले जाकर शहर के बालू घाट ले जाकरसामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस नेअनुसार मोफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी एक शिक्षण संस्थान में पढ़ रही इंटर की एक छात्रा कोचिंग जाने के लिए अपने घर से निकलकर मुफस्सिल थाना मोड़ स्थित आटो स्टैंड पहुंची. यहांमौजूद टेम्पो चालक सोनू कुमार व राहुल कुमार ने कोचिंग पहुंचाने के लिए अपने आॅटो पर छात्रा को बैठा लिया.
चालकों ने छात्रा को बुनियादगंज थाना के शादीपुर गांव के निकट बालू घाट की तरफ लेगये. जहां पास स्थित झाड़ी में ले जाकर छात्रा के साथ दोनों ने जबरन मुंह काला किया. इसके बाद दोनों चालकों ने छात्रा को उसी टेंपो से फिर मुफस्सिल मोड़ के पास स्टैंड पर लाकर छोड़ दिया.
दुष्कर्म की शिकार छात्रा किसी तरह मोफस्सिल थाना पहुंची और अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए थाना के पास ही मोफस्सिल मोड़ पर से ही आरोपी चालकोंको गिरफ्तारकर लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.