गया में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, एक हजार राउंड गोलियां चली

गया : नक्सली और सुरक्षा बल के बीच इमामगंज के लुटूवा जंगल में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बंद के अह्वान के मद्देजनर इन इलाकों में सर्च अभियान जारी था. शाम के तकरीबन 4 बचे के आसपास जब सीआरपीएफ के जवान एक गांव के करीब पहुंचे, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 9:17 PM

गया : नक्सली और सुरक्षा बल के बीच इमामगंज के लुटूवा जंगल में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बंद के अह्वान के मद्देजनर इन इलाकों में सर्च अभियान जारी था. शाम के तकरीबन 4 बचे के आसपास जब सीआरपीएफ के जवान एक गांव के करीब पहुंचे, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शूरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने भी गोली चलायी. सीआरपीएफ के कमांडेंट अविनाश राय के मुताबिक लगभग 1 हजार राउंड गोलियां चली हैं और कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना हैं.

सीआरपीएफ की तरफ से गोलीबारी तेज होता देख नक्सली पीछे हट गये. अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे लेकिन कई जगहों पर खून के निशान है जिससे पता चलता है कि कई नक्सली घायल है कुछ के मारे जाने की भी संभावना है. नक्सलियों के पीछे हटने के बाद पूरे इलाके में एक बार फिर सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें नक्सली वर्दी और नक्सली साहित्य जैसी चीजें मिली है. इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version