स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन पर दिया गया बल
गया : बिहार-बंगाली एसोसिएशन की हुई बैठक में बंगलाभाषियों की मूलभूत समस्याओं व समाज के उत्थान की चर्चा की गयी. पटना से आये सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी स्कूलों में बंगला भाषा की बेहतर पठन-पाठन की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावा एसोसिएशन ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा समाज को सेवा दिये जाने व शिक्षा […]
गया : बिहार-बंगाली एसोसिएशन की हुई बैठक में बंगलाभाषियों की मूलभूत समस्याओं व समाज के उत्थान की चर्चा की गयी. पटना से आये सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी स्कूलों में बंगला भाषा की बेहतर पठन-पाठन की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावा एसोसिएशन ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा समाज को सेवा दिये जाने व शिक्षा दिये जाने की रूपरेखा व उसे धरातल पर उतारे जाने की बात कही़ साथ ही दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में गया शाखा के सचिव दीपक मित्रा ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर पहले कराये कार्यों की विस्तारी से जानकारी दी गयी. साथ ही एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का उन्हाेंने एसाेसिएशन के पदाधिकारियों के समक्ष ठोस जवाब भी दिये. शाखा के उपाध्यक्ष विश्वदीप चौधरी ने कहा कि समाज के सदस्यों की एकजुटता की बदौलत ही गया शाखा की ओर से समाज के उत्थान के लिए ठोस कार्य किये जा रहे हैं. भविष्य में भी समाज से एसोसिएशन को बड़ी अपेक्षाएं हैं, ताकि समाज हित में ठोस कामयाब किया जा सके.