गया में सूबे के पहले राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन आज

सीएम करेंगे उद्घाटन ट्रेनिंग की भी शुरुआत कंचन गया : गया-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाइपास पर कोसडिहरा गांव के पास राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (एसएफटीआइ-स्टेट फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) बन कर तैयार है. यह बिहार का पहला एकमात्र ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होगा. यहां वन अधिकारियों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसका कैंपस चार हेक्टेयर भू-भाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:50 AM
सीएम करेंगे उद्घाटन ट्रेनिंग की भी शुरुआत
कंचन
गया : गया-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाइपास पर कोसडिहरा गांव के पास राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (एसएफटीआइ-स्टेट फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) बन कर तैयार है. यह बिहार का पहला एकमात्र ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होगा. यहां वन अधिकारियों व कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसका कैंपस चार हेक्टेयर भू-भाग में फैला है. इस संस्थान का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
आधारभूत संरचना प्राधिकार ने आनंद कंसल्टेंट पाटलिपुत्र को भवन निर्माण कराने की जिम्मेवारी सौंपी थी. आनंद कंसल्टेंट के रवि दूबे ने बताया कि वर्ष 2014 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसमें एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक (शिक्षण सह प्रशासनिक भवन) बनाये गये हैं.
पहले भवन के निचले तल्ले पर कॉन्फ्रेंस हॉल, रिसेप्शन हॉल,
डायरेक्टर चैंबर, स्टोर, फैकल्टी रूम, मेट-स्टाफ रूम, तीन क्लास रूम, कंप्यूटर रूम व लैब है. दूसरे भवन में महिला-पुरुष छात्रावास होगा. इसका एक ब्लॉक बन कर तैयार है. बाकी दो माह में पूरा हो जायेगा.
छात्रावास में 40 कमरे हैं, 80 बेड होंगे. यानी एक बार में 80 कर्मचारियों व अधिकारियों को ट्रेनिंग की सुविधा होगी. प्ले ग्राउंड व स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था होगी. इमिनिटीज ब्लॉक (जिम व मेडिकल की सुविधा होगी) बन कर तैयार है. डायरेक्टर आवास का अलावा, फैकल्टी क्वार्टर, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिए क्वार्टर भी बनाये गये हैं.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचेंगे और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद भवन के सामने पौधारोपण करेंगे. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरगद व पीपल के दो पौधे रखे गये हैं. सीएम अपनी इच्छानुसार जो लगाना चाहेंगे, वही लगायेंगे. इसके बाद डायरेक्टर चैंबर में बैठ अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे.
वह फैकल्टी रूम में 25 वन कर्मचारियों को ट्रेनिंग की भी शुरुआत करेंगे. शुरुआती दौर मे 25 वन अधिकारी छह दिनों की ट्रेनिंग लेंगे. पूरी व्यवस्था हो जाने के बाद छह-छह महीने के सत्र पर ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. सोमवार को सीएम के अलावा, पर्यावरण व वन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी, वन विभाग के सचिव विवेक कुमार सिंह, प्रदान मुख्य वन संरक्षक डॉ देवेंद्र कुमार शुक्ल होंगे.
गौरतलब है कि बिहार से झारखंड के बंटवारे के बाद सूबे में वन अधिकारियों व कर्मियों की ट्रेनिंग के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं रह गया था.
जब झारखंड बिहार में था, तब राज्य के दो प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग व रांची के मेहलांग में थे, जो फिलहाल झारखंड राज्य में हैं. बंटवारे के बाद वन अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग नहीं हो पा रही थी. अब गया में संस्थान बनने से उनकी ट्रेनिंग की समस्या दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version