गया में नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की 7 गाड़ियों में लगायी आग

गया : बिहार के गया मेंरविवारकी देर रात नक्सलियों ने तांडव मचाते हुएएकनिर्माण कंपनीकी आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवालेकर दिया. जानकारी के मुताबिक गया से मात्र 20 किलोमीटर दूर गया-वजीरगंज सड़क मार्ग के पैमार नदी के ऊपर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के साइट पर नक्सलियों ने हमला बोलते हुएकरीबसात गाड़ियों को आग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 12:03 PM

गया : बिहार के गया मेंरविवारकी देर रात नक्सलियों ने तांडव मचाते हुएएकनिर्माण कंपनीकी आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवालेकर दिया. जानकारी के मुताबिक गया से मात्र 20 किलोमीटर दूर गया-वजीरगंज सड़क मार्ग के पैमार नदी के ऊपर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के साइट पर नक्सलियों ने हमला बोलते हुएकरीबसात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान नक्सलियों ने एक पर्चा भी कर्मचारियों को दिया. जिसमेंदस प्रतिशत लेवी की मांग की गयी है. ऐसा नहींकरने पर आगे और बड़ी कार्रवाई की चेतावनीभी दी गयी है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिककरीबतीस की संख्या में रहे माओवादी हथियार के साथ देर रात निर्माणस्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों की पिटाई करनेके साथ ही रेलवे के ठेकेदार को खोज रहे थे.

मालूम हो कि पुल का निर्माण कार्य एसपी मलिक प्राईवेट कंपनी लिमेटेड नामक कंपनी करा रही है. साइट पर पिछलेछह महीने से काम चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्लांट के मैनेजर नेअनुसार, माआोवादियों ने दो हाईवा, एक पोकलेन मशीन, एक क्रेन, एक जेसीबी, एक हाईड्रा गाड़ी, एक सुमो और एक बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीपुलिसमामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि सोमवार को ही गया मे सीएम नीतीश कुमार दो जगहों पर कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गया में सुरक्षा को कड़े इंतेजाम किये गये.

Next Article

Exit mobile version