पांच के बाद जारी होगा नियोजन पत्र
गया: जिला पर्षद के अंतर्गत उच्च माध्यमिक (प्लस टू) शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नये डीडीसी के योगदान करने के बाद भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, प्लस टू के वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनकी काउंसेलिंग हो चुकी है और विद्यालय के लिए सहमति पत्र दे चुके हैं, उनका नियोजन पत्र तैयार है. पर, डीडीसी के हस्ताक्षर […]
गया: जिला पर्षद के अंतर्गत उच्च माध्यमिक (प्लस टू) शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नये डीडीसी के योगदान करने के बाद भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, प्लस टू के वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनकी काउंसेलिंग हो चुकी है और विद्यालय के लिए सहमति पत्र दे चुके हैं, उनका नियोजन पत्र तैयार है.
पर, डीडीसी के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण भेजा नहीं जा सका है.
फिलहाल, डीआरडीए डायरेक्टर (अकाउंट) अजय कुमार पांडे डीडीसी के प्रभार में हैं. श्री पांडे ने बताया कि पांच फरवरी को विजय कुमार डीडीसी के रूप में योगदान करने वाले हैं. इसके बाद उनके हस्ताक्षर से नियोजन पत्र जारी किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले माह जिला पर्षद अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों से काउंसेलिंग के बाद विद्यालय के लिए सहमति पत्र लिया गया था. जिला पर्षद के उच्च माध्यमिक शिक्षकों की शेष सीटों 10 फरवरी को कैंप लगा कर नियोजन पत्र दिया जायेगा.