मुख्यमंत्री ने विधान पार्षद को किया नजरअंदाज, बढ़ गये आगे

गया. विगत सोमवार की शाम से हो रही बारिश से जलमग्न हुईं कॉलोनियों का जायजा लेने अशोक विहार कॉलोनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना चेहरा दिखानेवाले नेताओं की कमी नहीं रही. नेताओं की भीड़ में विधान पार्षद मनोरमा देवी भी समर्थकों के साथ मौजूद थीं. वह अपनी मौजूदगी दिखाने को लेकर उतावली दिख रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 8:09 AM
गया. विगत सोमवार की शाम से हो रही बारिश से जलमग्न हुईं कॉलोनियों का जायजा लेने अशोक विहार कॉलोनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना चेहरा दिखानेवाले नेताओं की कमी नहीं रही. नेताओं की भीड़ में विधान पार्षद मनोरमा देवी भी समर्थकों के साथ मौजूद थीं. वह अपनी मौजूदगी दिखाने को लेकर उतावली दिख रही थीं. जलजमाव का जायजा लेने के बाद सीएम जैसे ही गाड़ी में बैठे, सामने से मनाेरमा देवी हाथ जोड़ते हुए उनकी सीट के सामने खड़ी हो गयीं. लेकिन, सीएम ने उनके अभिवादन को नजरअंदाज किया़ वह ड्राइवर की ओर देखने लगे व गाड़ी आगे बढ़ाने का इशारा किया. हालांकि, उस दौरान सीएम की गाड़ी के आगे उनकी सुरक्षा में लगे वाहनों की लंबी कतार थी.
गाड़ी आगे बढ़ाना मुश्किल था. चूंकि, सीएम का इशारा हो चुका था, सो ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. गौरतलब है कि कुछ माह पहले विधान पार्षद मनोरमा देवी का परिवार आदित्य हत्याकांड व शराब की बरामदगी को लेकर चर्चा में है. मनोरमा देवी के घर से शराब बरामद होने के बाद मनोरमा देवी को जदयू से निलंबित कर दिया गया था. आदित्य हत्याकांड व शराब की बरामदगी को लेकर विधान पार्षद मनोरमा देवी, उनके पति सह पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष बिंदी यादव व उनके बेटे रॉकी यादव को जेल जाना पड़ा. फिलहाल, रॉकी यादव जेल में ही बंद है.

Next Article

Exit mobile version