महकमपुर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
डोभी: महकमपुर गांव के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को महकमपुर गांव के आदर्श युवा क्लब व खरने गांव के आम आदमी क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर आम आदमी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये. […]
डोभी: महकमपुर गांव के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को महकमपुर गांव के आदर्श युवा क्लब व खरने गांव के आम आदमी क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर आम आदमी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी आदर्श युवा क्लब ने निर्धारित ओवर में 94 रन बना कर सिमट गयी. इस तरह आम आदमी क्लब ने दो रन से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. कप्तान उपेंद्र कुमार को मुख्य अतिथि विधायक विनोद प्रसाद यादव ने ट्रॉफी प्रदान की. उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर उत्साह बढ़ाया गया. मुख्य अतिथि की तरफ से दोनों टीम के कप्तानों को 500-500 रुपये दिये गये.
यह टूर्नामेंट आदर्श युवा क्लब करा रहा था. इसके अध्यक्ष सुरेश प्रसाद निराला, उपाध्यक्ष चरित्र प्रसाद वर्मा व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार हैं. इस मौके पर जिला पार्षद संजय केसरी, शेरघाटी विधानसभा के राजद के प्रभारी उमेश प्रसाद यादव, शेरघाटी जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद प्रसाद वर्मा, डोभी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, इमरान अंसारी, श्याम देव यादव, गोपाल यादव आदि लोग मौजूद थे.