आठ परीक्षार्थी गिरफ्तार, मोबाइल सीज
गया : कारागार सिपाही भरती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गया है. परीक्षा में पूछे गये सारे सवाल व उसके उत्तर वाॅट्सएप पर लीक किये जाने का सनसनी खेज मामला पकड़ में आया है. इस मामले में आठ परीक्षार्थियों को पुलिस ने मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके मोबाइल को जब्त […]
गया : कारागार सिपाही भरती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गया है. परीक्षा में पूछे गये सारे सवाल व उसके उत्तर वाॅट्सएप पर लीक किये जाने का सनसनी खेज मामला पकड़ में आया है. इस मामले में आठ परीक्षार्थियों को पुलिस ने मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही उनके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच में पुलिस की विशेष टीम जुट गयी है. मिर्जा गालिब कॉलेज में कारागर भरती परीक्षा शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के मोबाइल कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले ही जमा करा लिये गये थे. परीक्षा तय समय पर शुरू हुई. इस बीच कुछेक परीक्षार्थियों को मौके पर मौजूद नीमचक बथानी के सीओ संतोष चौधरी ने परची से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया व उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. परची पर सिर्फ सवाल संख्या व उसके उत्तर लिखे हुए थे.
इस पर सीओ को शक हुआ. उन्होंने प्रिंसिपल गुलाम शमदानी से वात कर अभ्यर्थियों के मोबाइल जांच करने की बात कहीं. उन परीक्षार्थियों के मोबाइल की जांच हुई तो मौके पर मौजूद सभी अधिकारी व कॉलेज प्रशासन दंग रह गये. पकड़े गये छह अभ्यर्थियों के वाट्सएप नंबर पर परीक्षा में पूछे गये सारे सवाल व उसके सही जवाब भी मौजूद थे. यह देखते ही पूरा सरकारी महकमा हरकत में आ गया. मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व रामपुर थाना पुलिस पहुंच गयी. छह आरोपित परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
उनके मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया. इधर, कटारी हिल रोड स्थित बालभवन स्कूल बोधगया स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी एक-एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये हैं. पकड़े गये आरोपितों को पुलिस को सौंप दिया गया है. मिर्जा गालिब कॉलेज से पकड़े जानेवालों में हिमांशु शेखर निवासी भोजपुर, दीपक कुमार निवासी पटना, निर्भय कुमार निवासी गोह, राजीव कुमार, विशाल कुमार व वेंकटेश कुमार जहानाबाद शामिल हैं. कटारी हिल स्थित बाल भवन से संतोष कुमार निवासी जहानाबाद, व बोध गया प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय से रणविजय कुमार पकड़े गये हैं.
मुकदमा दर्ज : सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. संबंधित मामले के हर पहलू की जांच की जानी है. साथ ही इस बात की सूचना उच्च अधिकारियों तक दे दी गयी है.
कारागार भरती परीक्षा में पकड़े गये सभी आरोपित एक वाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं. उस ग्रुप का नाम अश्लील शब्दों पर अाधारित है. जिसे अधिकारी भी बतलाने में शर्मंदगी महसूस कर रहे थे. खास बात यह है कि पकड़े गये सभी लड़के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं, पर सभी के सभी उस ग्रुप से समान रूप से जुटे हैं. उनकी बातचीत इस वाट्सएप ग्रुप पर बीते कई दिनों से चल रही थी.
परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले लीक हुआ
परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही पकड़े गये आरापियों के मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से सभी प्रश्नों व उसके उत्तर लीक कर दिये गये थे. मिर्जा गालिब कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नीमचकबथानी सीओ को शक होने के बाद जांच के दौरान पकड़े गये अभ्यर्थियों के मोबाइल की जांच की गयी तो पता चला के उनके वाट्सएप नंबर पर 9:22 बजे सारे सवालों के उत्तर उपलब्ध हो गये थे.
मामले की जांच के आदेश
डीडीसी ने संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस को सारे आरोपित सौंप दिये गये हैं. साथ ही मामले की गहराई से जांच करने का आदेश दिया गया है. पकड़े गये आरोपियों के सूत्रधार को पकड़ने के लिए कड़े निर्देश दिये गयेे हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना कारागार सिपाही भरती परीक्षा से जुड़े उच्च अधिकारियों को दी जायेगी.