Uriattack: शहीद सुनील के बच्चों ने कहा- पापा को मारा है, बड़ी होकर दुश्मनों को भून दूंगी
गया : कश्मीर के उड़ी में रविवार की सुबह हुये आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों में गया जिले के परैया के रहने वाले नायक सुनील कुमार विद्यार्थी भी शामिल हैं. वीर सपूत की शहादत की खबर मिलने के बाद से ही पत्नी किरण देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. पूरा परिवार शोक में […]
गया : कश्मीर के उड़ी में रविवार की सुबह हुये आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों में गया जिले के परैया के रहने वाले नायक सुनील कुमार विद्यार्थी भी शामिल हैं. वीर सपूत की शहादत की खबर मिलने के बाद से ही पत्नी किरण देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. पूरा परिवार शोक में डूबा है, लेकिन उनकी तीनों बेटियों को अपने पिता की वीरता पर गर्व है. घटना की जानकारी परिवार को रविवार की देर रात ही मिल गयी थी. लेकिन, तीनों बेटियों ने ऐसे गमगीन माहौल में भी एक ऐसा निर्णय लिया, जो समाज के लिए एक मिसाल है़ भले ही रात भर तीनों बहनें रोती-बिलखती रहीं, लेकिन सोमवार की सुबह होते-होते निर्णय लिया कि वे स्कूल जरूर जायेंगी. इसके बाद वे अपने पड़ोसी के घर में जाकर तैयार हुईं और स्कूल के लिए रवाना हो गयीं.
इस दौरान शहीद के घर में मौजूद शोकाकुल परिजन भी अचंभित थे. तीनों के स्कूल जाने के बाद भी कई परिजन वहां पहुंचें. सभी ने बच्चियों को खोजा. लेकिन, जब उन्हें जानकारी मिली कि वे स्कूल गयीं हैं, तो वे भी बच्चियों के साहस को सराहने से खुद को रोेक नहीं पाये.
शहीद के घर में मौजूद परिजन तीनों बहनों के स्कूल से लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तीनों बहनें स्कूल बस से उतरीं तो उनके बस में मौजूद बच्चाें की आंखों में आंसू थे. उन्हें भी जानकारी थी कि उनकी सहेली के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. देश की खातिर उन्होंने अपनी जान दे दी. बस से उतरते ही तीनों बहनों ने घर के अंदर तेजी से प्रवेश किया.