स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच और गिरफ्तार सोना व रुपये बरामद
गया: स्वर्ण व्यवसायी दीपक बरनवाल लूटकांड में पांच और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 87 ग्राम सोने के जेवरात, 3.78 लाख रुपये, 14 मोबाइल फोन, 22 सिम बरामद किये गये हैं. बता दें कि 26 जनवरी को दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सहाय लेन में व्यवसायी से 12 लाख […]
गया: स्वर्ण व्यवसायी दीपक बरनवाल लूटकांड में पांच और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 87 ग्राम सोने के जेवरात, 3.78 लाख रुपये, 14 मोबाइल फोन, 22 सिम बरामद किये गये हैं. बता दें कि 26 जनवरी को दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सहाय लेन में व्यवसायी से 12 लाख के सोने के आभूषण की लूट हुई थी.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि इस स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में शामिल कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा-नीम गली के रहनेवाले शमशेर आलम उर्फ रिंकू मियां एवं बंगला स्थान मुहल्ले के पिंकु लाला को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर लूटकांड में शामिल उक्त पांच और अपराधियों का पुलिस ने गिरफ्तार किया और सोना, रुपये, मोबाइल व सिम को बरामद किया गया. सभी से पूछताछ जारी है. उम्मीद है कि हाल के दिनों में शहरी इलाके में लूटपाट की अन्य घटनाओं का खुलासा होगा. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार, रामपुर के सब-इंस्पेक्टर मधुसूदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले के वैतरणी तालाब के समीप रहनेवाले विजय प्रसाद का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ सुनील उर्फ मिठू, रामपुर थाना क्षेत्र के सोहरा गली में रहनेवाले मुन्नू यादव का बेटा कपिलदेव यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के पहासवर मोड़ मुहल्ले के रहनेवाले कृष्णा प्रसाद का बेटा मुन्ना लाला, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के टिल्हा धर्मशाला मुहल्ले के लखन मांझी का बेटा पप्पू मांझी उर्फ राकेश तथा परैया थाना क्षेत्र के बोकनारी गांव के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद का बेटा अमरकांत कुमार शामिल हैं.