शिक्षक ने किया छात्रा के अपहरण का प्रयास

मानपुर: बोधगया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा को सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने अपनी बाइक पर बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा ने समय रहते माजरा भांपा व कड़ा विरोध कर शिक्षक के चंगुल से निकल भागी. छात्रा ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:50 AM
मानपुर: बोधगया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा को सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने अपनी बाइक पर बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा ने समय रहते माजरा भांपा व कड़ा विरोध कर शिक्षक के चंगुल से निकल भागी. छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह गोपालपुर गांव से जगजीवन कॉलेज कुछ कागजात जमा करने जा रही थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप मध्य विद्यालय, श्रीरामपुर के हेड मास्टर राजीव रंजन कुमार उर्फ बबन सर ने बाइक रोकी व कॉलेज पहुंचाने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया.
पीड़िता का कहना है कि बाइक जब सोहैपुर मोड़ से ढुंगेश्वरी की तरफ मोड़ा, तो उनके गलत नियत का आभास हुआ. बाइक रोकने को कहने पर आरोपित ने स्पीड बढ़ा दी और जबरन ढुंगेश्वरी पहाड़ी की तरफ ले जाने लगा. बाद में वह विरोध कर किसी तरह बाइक से उतर कर जीवक अस्पताल पहुंच गयी. बाद में घर आकर परिजनों को जानकारी दी, तब परिजनों ने शिक्षक को स्कूल से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
शिक्षक ने आरोप से किया इनकार : शिक्षक राजीव रंजन का कहना है कि छात्रा को दस साल से जानते हैं. पारिवारिक संबंध के कारण ही उसे बाइक पर बैठाया था. छात्रा ने ही मुझे ढुंगेश्वरी जीवक अस्पताल बाइक से छोड़ देने की बात कही थी. अपने ऊपर लगे आरोपों से शिक्षक ने इनकार किया है.
थानाध्यक्ष ने कहा, कर रहे जांच
थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन लिया गया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच चल रही है. शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version