गया कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गयी विदाई

गया. गया कॉलेज के गणित विभाग की ओर से सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम भी पेश किये. सेवानिवृत्त होनेवालों में डाॅ बीएन उपाध्याय, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह व डॉ सुभाष सरीन हैं. डॉ उपाध्याय हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि शेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:51 AM

गया. गया कॉलेज के गणित विभाग की ओर से सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम भी पेश किये. सेवानिवृत्त होनेवालों में डाॅ बीएन उपाध्याय, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह व डॉ सुभाष सरीन हैं. डॉ उपाध्याय हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि शेष दोनों शिक्षक बीते कुछ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए गणित के विभागाध्यक्ष डॉ इलियास ने सेवानिवृत्त तीनों शिक्षकों की एकेडमिक उपलब्धि व शिक्षकों व छात्रों के बीच के संबंध को बड़े ही रोचक ढंग से याद किया.

साथ ही समय पर विदाई समारोह का आयोजन नहीं होने की वजह पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रिंसिपल डॉ शमसुल इस्लाम ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का योगदान कॉलेज प्रशासन लंबे समय तक याद रखेगा. उनकी उपयोगिता महाविद्यालय को हर समय खलेगी. कार्यक्रम का संचालन अंगरेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ केके नारायण ने किया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version