शहीदों के सम्मान में पौधारोपण
बोधगया. पिछले दिनों कश्मीर के उड़ी बेस कैंप पर आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. एनएसएस के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो एम इश्तियाक, कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के भूगोल के प्रोफेसर सुरेश देशवाल, एनएसएस के […]
बोधगया. पिछले दिनों कश्मीर के उड़ी बेस कैंप पर आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.
एनएसएस के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो एम इश्तियाक, कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के भूगोल के प्रोफेसर सुरेश देशवाल, एनएसएस के समन्वयक डॉ ब्रजेश राय, एमयू के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष सहित एनएसएस के जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल हुए. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय भवन के पास लगाये गये अशोक के एक पौधे को शहीदों के नाम समर्पित किया गया व इसकी देखरेख की जिम्मेवारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को सौंपी गयी. पौधारोपण कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक सूरज सिंह, सौरभ कुमार, मुकेश, विश्वेश, राखी, शिखा, श्वेता व अन्य छात्र-छात्रा शामिल हुए.