11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गंगा टीम बनी विजेता

गया : जय हिंद पब्लिक स्कूल में विश्व हृदय दिवस पर सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों की चार टीमों गंगा, यमुना, गोदावरी व कावेरी के बीच मुकाबला हुआ. प्रतियोगिता में गंगा टीम विजेता व यमुना टीम उपविजेता बनी. वहीं, कावेरी टीम तीसरे स्थान व […]

गया : जय हिंद पब्लिक स्कूल में विश्व हृदय दिवस पर सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों की चार टीमों गंगा, यमुना, गोदावरी व कावेरी के बीच मुकाबला हुआ. प्रतियोगिता में गंगा टीम विजेता व यमुना टीम उपविजेता बनी. वहीं, कावेरी टीम तीसरे स्थान व गोदावरी चौथे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता समाप्ति के बाद नवनीत प्रकाशन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम से तृतीय वर्ग में छात्रा सोनिका कुमारी, चतुर्थ से षष्ठ वर्ग में छात्रा जैकी रंजन प्रथम, सात से 10 वर्ग में निशांत रोशन प्रथम स्थान पर रहे.

विद्यालय में आयोजित केला खाओ प्रतियोगिता में नर्सरी से रितेश, एलकेजी से ध्रुव, छात्र रिशु, कुरसी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग की प्रियंका, वर्ग दो में अंजली, मार्बल स्पून रेस में तीसरी कक्षा से करण, चौथी से तृप्ति, स्लो साइकिल रेस के बालक वर्ग के कक्षा पांच में रोहित, बालिका वर्ग में खुशबू, वर्ग छह में सुमित व संजना, मैथ सोल्विंग रेस में सप्तम वर्ग से निखिल व अनिशा, वर्ग आठ में अंकित व शरती, वर्ग नौ में नेहा व आनंद, वर्ग 10 में खुशबू व रोहित विजेता रहे. हिंदी निबंध प्रतियोगिता में लावण्या, प्रज्ञा, संजना, साहिल, गीतांजलि, वंदना, आस्था, अलका, सोनाली व नीतीश कुमार विजेता रहे. अंगरेजी निबंध प्रतियोगिता में कुणाल, अंजलि, माहि, प्रीति, गीतांजलि, निशा, अनन्या, सोनाली व अभिषेक शर्मा विजेता रहे. प्रतियोगिता आयोजन में शिक्षक नरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार व शिक्षिका नेहा कुमारी ने सराहनीय योगदान किया. इस अवसर पर प्राचार्य विश प्रसाद व स्कूल के निदेशक इंजीनियर केडी प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें