बिहार : गया में अपराधियों ने कोठी थाना प्रभारी को गोलियों से भूना

गया : बिहार के गया में कोठी थाना प्रभारी क्यामुद्दीन अंसारी की आज सुबहअपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्यामुद्दीन अंसारी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और 4-5 गोलियां दाग दी.जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वारदातको अंजामदेने के साथ ही सभी अपराधी मौके से फरार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 9:48 AM

गया : बिहार के गया में कोठी थाना प्रभारी क्यामुद्दीन अंसारी की आज सुबहअपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्यामुद्दीन अंसारी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और 4-5 गोलियां दाग दी.जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वारदातको अंजामदेने के साथ ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सात बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने कलीमुद्दीन अंसारी को थाने से 500 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी. गया के सिटी एसपी अवकाश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है.बतायाजाता है कि तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और उसके फिर फरार हो गये. अपराधियों के नक्सलियों होने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो रही है.

पूरे गांव मेंछाया सन्नाटा

थानाध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी की हत्या से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. कयामुद्दीन के घर पर भीड़ उमड़ने लगी है. कयामुद्दीन अंसारी देव प्रखंड के अदरी गांव के निवासी थे लेकिन वह और उनका परिवार लंबे अरसे से शहर के मिनी बिगहा इलाके में आवास बनाकर रह रहे थे.

प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं पत्नी

कयामुद्दीन की बड़े भाई की पत्नी जुलेखा नईम देव प्रखंड की बांसडीहा पंचायत की मुखिया हैं. खुद कयामुद्दीन अंसारी की पत्नी अंजुम आरा दाउदनगर के उर्दू प्राथमिक स्कूल में सरकारी टीचर हैं. कयामुद्दीन भी पहले सरकारी टीचर थे पर बाद में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में हो गयी. उनके चार बच्चों में तीन बेटियां हैं. जिनमें सबसे बड़ीबेटी इंटरकीछात्रा हैं और सबसे छोटा बेटा आवेश है जिसकी उम्र 7 वर्ष है.

पत्नी की हालत खराब

कयामुद्दीन की शहादत की सूचना मिलते ही पूरे घर में मातम छा गया. घर के तमाम पुरुष सदस्य गयाकेलिएनिकलपड़े. शहीद थानाध्यक्ष की पत्नी की हालत खराब है और वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही हैं.

हत्या के पीछे स्थानीय गिरोहकेहाथ होने की आशंका

प्राथमिक जांच के दौरानइस बातकीचर्चा है किस्थानीय गिरोह ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है की एक साल पहले कोठी के थाना प्रभारी बनने के बाद अंसारी ने लोकल अपराधी गिरोह पर नकेल कसना शुरू कर दिया था, जिससे ये अपराधी बहुत ही परेशान हो गये थे. हालांकि पुलिस इस हत्याकांड में नक्सलियों के हाथहोने की भी जांच कर रही है.

मालूम हो कि इससे पहले बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के फतुहा ओवरब्रिज के पास दिनदहाड़े एक पुलिस एएसआइ की हत्या कर दी और सर्विस पिस्टल भी लूट ली थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एएसआइ को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version