”रन फॉर गया” में दौड़े शहर के लोग
गौरव. मना 152 वां िजला स्थापना दिवस पाैराणिक, धार्मिक व साहित्यिक दृष्टिकाेण से सूबे में गया का स्थान अलग गया : जिले का 152वां स्थापना दिवस मनाया गया. साेमवार की सुबह टॉवर चाैक से डीएम कुमार रवि ने हरी झंडी दिखा कर ‘रन फॉर गया’ काे रवाना किया. डीएम ने जिले के नागरिकाें काे स्थापना […]
गौरव. मना 152 वां िजला स्थापना दिवस
पाैराणिक, धार्मिक व साहित्यिक दृष्टिकाेण से सूबे में गया का स्थान अलग
गया : जिले का 152वां स्थापना दिवस मनाया गया. साेमवार की सुबह टॉवर चाैक से डीएम कुमार रवि ने हरी झंडी दिखा कर ‘रन फॉर गया’ काे रवाना किया. डीएम ने जिले के नागरिकाें काे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्हाेंने कहा कि गया जिला का अपना एक पुराना इतिहास है. यह पाैराणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक के साथ पर्यटन के दृष्टिकाेण से भी सूबे के अन्य जिलाें से अलग है. उन्हाेंने लाेगाें से आह्वान किया कि गया काे साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में मदद करें. हर क्षेत्र में राज्य का नंबर वन जिला हाे, ऐसा सामूहिक प्रयास हाे. रन फॉर गया में डीएम, एडीएम, वरीय उपसमाहर्ता, डॉ फरासत हुसैन,
माेती करीमी, अधिवक्ता मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद शशि किशाेर शिशु के अलावा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षक के अलावा अन्य गण्यमान्य नागरिक व विभिन्न स्कूलाें के बच्चे शामिल हुए. ‘रन फॉर गया’ टॉवर चाैक से रवाना हाेकर केपी राेड, जीबी राेड, ट्रेजरी राेड हाेते समाहरणालय के पास आकर समाप्त हुई.
इस माैके पर भारतीय रेडक्रॉस साेसायटी द्वारा कार्यालय से बाहर सुबह साढ़े छह बजे अधिकारियाें व सदस्याें द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. रेडक्रॉस भवन से सफाई करते हुए लाेग गेवाल बिगहा माेड़ तक गये. इस माैके पर डॉ संजीत प्रकाश, डॉ श्रीप्रकाश सिंह, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, राजू अग्रवाल, मनीष फाउंडेशन याेग केंद्र के याेगगुरु नवीनजी के अलावा कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए.
स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियाेगिता
जिला स्थापना दिवस के मौके पर हरिहर सुब्रहमणियम स्टेडियम में दोपहर बाद स्कूली बच्चों के बीच वॉलीबॉल, खोखो व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कबड्डी बालक वर्ग में आरडी पब्लिक स्कूल, टिकारी व बालिका वर्ग में मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल विजयी रहे. वॉलीबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, मेडिकल, गया व बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, चाकंद की टीमें विजयी रहीं. वहीं, खो-खो प्रतियोगिता के बालक व बालिका दोनों वर्गों में क्रेन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गया की टीमें विजयी रहीं.
टावर चौक से हरी झंडी दिखा कर डीएम ने किया रवाना
मैराथन में दौड़ लगाते डीएम व अन्य.
रेडक्रॉस में किया रक्तदान
स्थापना दिवस पर रेडक्रॉस भवन में साेमवार काे रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी व स्टॉफ द्वारा रक्त प्राप्त किया गया. शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ यूएन भदानी, उपाध्यक्ष गाैरी शंकर सिंह, काेषाध्यक्ष हरि प्रकाश केजरीवाल, सचिव डॉ डीके सहाय, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार डे, सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह, रामजी प्रसाद, शिववचन सिंह, एमएन अंजुम, माेती करीमी, रंजन कुमार व जयप्रकाश नारायण अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी माैजूद थे.