10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाला गया इश्तेहार पुलिस करेगी छापेमारी

गया: 17 जुलाई को गया जंकशन स्थित बस स्टैंड में एजेंटी के मामले को लेकर ठेकेदार पक्ष व बस मालिक पक्ष में मारपीट व गोलीबारी हुई थी. दूसरी बार 23 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी. इस दौरान एक यात्री को गोली भी लगी थी. गंभीर रूप से […]

गया: 17 जुलाई को गया जंकशन स्थित बस स्टैंड में एजेंटी के मामले को लेकर ठेकेदार पक्ष व बस मालिक पक्ष में मारपीट व गोलीबारी हुई थी. दूसरी बार 23 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी. इस दौरान एक यात्री को गोली भी लगी थी. गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति चंदौती का रहनेवाला था.
गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी.रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट से इश्तेहार निकाला गया है. अब फरार आरोपितों के घर में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में 10 लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं और करीब 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनंजय शर्मा, शशि शंकर शर्मा, मोनू शर्मा, योगेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, कौशल कुमार, संजय कुमार यादव, कमल यादव, पंकज कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. सभी आरोपित फरार चल रहे है.
रेल डीएसपी करेंगे छापेमारी
इस मामले में रेल डीएसपी हरीश शर्मा आरोपितों के घरों पर छापेमारी करेंगे. इसकी रणनीति बनायी जा रही है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में गोलीबारी व मारपीट की घटना में शामिल आरोपितों को छोड़ा नहीं जायेगा. किसी भी कोने में छुपे रहे, इन्हें निकाल लिया जायेगा. सभी आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें