MLC मनोरमा देवी के सीलबंद मकान से लाखों की चोरी

मामले की जांच में जुटी पुलिस, एपी कॉलोनी में स्थित है आवास सीलबंद मकान को खोले जाने पर हुआ चोरी का खुलासा शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सील किया था मकान गया : विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया की एपी कॉलोनी स्थित मकान से चोरों ने हथियारों के साथ लाखों रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 6:21 AM
मामले की जांच में जुटी पुलिस, एपी कॉलोनी में स्थित है आवास
सीलबंद मकान को खोले जाने पर हुआ चोरी का खुलासा
शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सील किया था मकान

गया : विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया की एपी कॉलोनी स्थित मकान से चोरों ने हथियारों के साथ लाखों रुपये के जेवर व नगद पर हाथ साफ कर दिया. घर से शराब मिलने के मामले में प्रशासन द्वारा विगत नौ मई को एमएलसी के घर को सील कर दिया गया था. पिछले दिनों हाइकोर्ट के निर्देश पर सीलबंद मकान को शनिवार को खोला गया, तो घर के कमरों के ताले टूटे पाये गये व कमरों में अलमारी व दीवान पलंग भी टूटा हुआ मिला.

इसकी सूचना पर पहुंची रामपुर थाने की पुलिस व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने अलमारी व पलंग के साथ ही घर के पिछले हिस्से, जहां से चोरों के घर में प्रवेश करने की आशंका जतायी जा रही है, का मुआयना किया. घर के पास मौजूद एमएलसी मनोरमा देवी व उनके पति बिंदी यादव का कहना था कि चोरों ने उनके घर से एक लाइसेंसी राइफल, एक बंदूक, एक रिवॉल्वर के साथ ही अलमारी में रखे करीब 50-55 लाख रुपये व 40-45 लाख रुपये मूल्य के जेवर की चोरी कर ली है.
मकान की निगरानी को तैनात थे होमगार्ड के जवान
सील मकान की निगरानी के लिए होमगार्ड के दो जवानों को तैनात किये गये थे. यह भी कि एमएलसी के मकान की चारों तरफ से चहारदीवारी है व मकान की पहरेदारी करनेवाले होमगार्ड के जवानों को चहारदीवारी के बाहर से ही निगरानी करने को कहा गया था. उनके रहने की व्यवस्था उक्त मकान के किसी भी हिस्से में नहीं की गयी थी.
उधर, डीआइजी सौरभ कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है व ड्यूटी पर तैनात किये गये होमगार्ड के जवानों से भी विशेष जानकारी ली जायेगी़

Next Article

Exit mobile version