मेला घूमने जा रहे हैं, तो बरतें सावधानी

असामाजिक तत्व भीड़ का उठा सकते हैं फायदा गया : शनिवार से ही मां भगवती का दरबार सज चुका है. आप भी सपरिवार मां शेरावाली के दर्शन को उत्सुक होंगे. लेकिन, पूजा पंडालों और मेले में जुट रही भीड़ को देख कर कई लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं. ऐसे में कुछ बातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:55 AM

असामाजिक तत्व भीड़ का उठा सकते हैं फायदा

गया : शनिवार से ही मां भगवती का दरबार सज चुका है. आप भी सपरिवार मां शेरावाली के दर्शन को उत्सुक होंगे. लेकिन, पूजा पंडालों और मेले में जुट रही भीड़ को देख कर कई लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं. ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान रखने से आप कई परेशानियों से बेफिक्र रह सकते हैं. मां का पट खुलते ही शहर में भक्तों की चहल-पहल बढ़ गयी है. असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठा घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं. ऐसे में लोगों को अपने स्तर से भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. आपकी जरा सी असावधानी असामाजिक तत्वों के काम को आसान कर सकता है. इसलिए जब मेला घुमने निकलें तो विशेष रूप से सावधानी बरतें.

Next Article

Exit mobile version