22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरत मिलाप के बाद आगे बढ़ेगा ताजिया

सजगता. डीएम ने तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम पर हुई चर्चा बैठक से गैरहाजिर रहे 57 दंडाधिकारियों पर डीएम ने कार्रवाई का दिया आदेश गया : दुर्गापूजा व मुहर्रम में सुरक्षा व देखभाल के लिए शहर में जगह-जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें के साथ रविवार काे डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय सभाकक्ष में […]

सजगता. डीएम ने तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम पर हुई चर्चा

बैठक से गैरहाजिर रहे 57 दंडाधिकारियों पर डीएम ने कार्रवाई का दिया आदेश
गया : दुर्गापूजा व मुहर्रम में सुरक्षा व देखभाल के लिए शहर में जगह-जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें के साथ रविवार काे डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. काम में लापरवाही व ड्यूटी काे गंभीरता व संवेदनशीलता से नहीं लेने पर बैठक से अनुपस्थित पाये गये 57 प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन भुगतान राेकने का आदेश डीएम ने दिया है. बैठक में डीएम ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम काे लेकर करीब 25 हजार से अधिक भीड़ शहर में हाेगी. इस पर नियंत्रण रखना है. दाेनाें समुदायाें का त्याेहार एक साथ हाेने की स्थिति में अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. हर हाल में शांति, साैहार्द कायम रहे, इसका ध्यान रखना है.
भरत मिलाप शाम छह से सात बजे के बीच
डीएम ने भरत मिलाप काे लेकर चल रही प्रशासनिक उलझन पर विराम लगाते हुए रविवार काे यह निर्णय किया कि 12 अक्तूबर काे शाम छह से सात बजे के बीच काेतवाली माेड़ के पास भरत मिलाप करा लेने व भीड़ काे वहां से पूरी तरह छंट जाने के बाद ही ताजिया जुलूस को काेतवाली माेड़ के पास भेजा जायेगा. इससे पहले शहर के दक्षिणी इलाके से निकलने वाला ताजिया जुलूस काे पीरमंसूर के पास व उत्तरी इलाके से आनेवाले जुलूस काे जामा मसजिद पास, ताे पश्चिम की आेर से आनेवाले जलूस काे भी काेतवाली माेड़ से करीब एक किलाेमीटर पहले रोक कर रखा जायेगा. इससे पहले तय समय के अनुुसार सारी चीजें जैसे मूर्ति विसर्जन आदि काम कराये जायेंगे. उन्हाेंने कहा कि इस दाैरान पानी का बेहतर इंतजाम, लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये,
ताकि गड़बड़ी हाेने पर उपद्रवी तत्व अंधेरे का लाभ नहीं ले सकें. इन सबसे अलग ट्रैफिक व्यवस्था पर खासा ध्यान रखा जाना जाये आैर पुलिस की तैनाती चप्पे-चप्पे पर हाे. यातायात बाधित न हाे, इसका ध्यान रखेंगे. बैठक के दाैरान अनुपस्थित दंडाधिकारियाें में सहायक शाेध पदाधिकारी रामजनम राय, सहायक अभियंता (सिंचाई प्रमंडल) जयशंकर प्रसाद, कनीय अभियंता सिंचाई मुनेश्वर प्रसाद सिंह, एसडीसी (वरीय उप समाहर्ता) अनिल कुमार, कनीय अभियंता, सिंचाई चंदन कुमार-1, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के समाज आयाेजक गाैतम कुमार, उत्तर काेयल नहर के कनीय अभियंता संजय कुमार पासवान, उद्याेग विस्तार पदाधिकारी विनाेद कुमार, कनीय अभियंता, मनरेगा सुधीर कुमार, बीइआे सर्वेश कुमार, एमआे राजेंद्र प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी,
मनरेगा दिप्तेश कुमार, उप निदेशक भूमि संरक्षण अश्विनी कुमार, कनीय अभियंता नगर निगम फ्रांसिस वारला, धर्मेंद्र कुमार व जयप्रकाश सिंह, एलएइआे के सहायक अभियंता संताेष कुमार, चंद्रशेखर पासवान, देवेंद्र दास, संताेष कुमार, मनाेज कुमार, कनीय अभियंता गुड्डू कुमार, इसी विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह, एलएइआे के कनीय अभियंता महेश प्रसाद, आेम प्रकाश, अजय कुमार, जिला पर्षद के कनीय अभियंता जलज कुमार, कनीय अभियंता (लघु सिंचाई) अर्जुन दूबे, विजय कुमार मंडल, अमरेंद्र कुमार सिंह, तिलैया नहर प्रमंडल के सहायक अभियंता दीपक कुमार,
पीएचइडी के कनीय अभियंता अजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार गाैतम, बिहार राज्य आवास बाेर्ड कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार रणवीर, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता प्रेमचंद गुप्ता, नवाब लाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा देवकांत कुमार, मनरेगा के पीटीए मधुरेंद्र कुमार, बिहार शिक्षा परियाेजना के कनीय अभियंता रंजीत कुमार-1, सुदर्शन कुमार, राहुल कुमार आदर्शी, अरविंद कुमार पासवान, एमआे सुधीर कुमार ठाकुर, मनरेगा के कनीय अभियंता अलमास तसवर, पीटीए नील कुमार रंजन, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, पंचायत राेजगार सेवक रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, श्रम कल्याण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पंचायत
तकनीकी सहायक अनिल कुमार, पंचायत राेजगार सेवक अमरजीत कुमार, अनुसूचित जाति विकास निगम के जिला कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद चाैधरी, सहायक परियाेजना पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक अभियंता,सिंचाई जयशंकर प्रसाद, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अजय प्रसाद शामिल हैं, जिनके वेतन भुगतान पर राेक लगा दी गयी है.
समाहरणालय सभाकक्ष में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुमार रवि.
ड्यूटी से गायब मिले 11 पदाधिकारी
डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें के आैचक निरीक्षण के लिए टीमें गठित की गयी हैं. इनके द्वारा शाम पांच से छह बजे के बीच शहर के विभिन्न स्थलाें पर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी की जांच की गयी. इस दाैरान 11 दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब मिले. जांच दल ने डीएम काे अपनी रिपाेर्ट साैंपी है. डीएम द्वारा गैरहाजिर मिले अधिकारियाें के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. वे हैं सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल जयशंकर प्रसाद,
एलएइआे के कनीय अभियंता आेम प्रकाश, सहायक अभियंता देवेंद्र दास, मनाेज कुमार, बिहार शिक्षा परियाेजना के कनीय अभियंता अरविंद कुमार पासवान, लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता अर्जुन दूबे, जलपथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार, लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जगरनाथ पासवान, तिलैया नगर प्रमंडल के सहायक अभियंता दीपक कुमार व भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार गाैतम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें