जलजमाव को लेकर सड़क जाम

केदारनाथ मार्केट के पंडाल में बारिश का पानी लगने के बाद जीबी रोड किया जाम गया : केदारनाथ मार्केट के पंडाल में जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने जीबी रोड जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि दो दिनों से नगर निगम को सूचित किया गया था कि यहां जलजमाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:56 AM

केदारनाथ मार्केट के पंडाल में बारिश का पानी लगने के बाद जीबी रोड किया जाम

गया : केदारनाथ मार्केट के पंडाल में जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने जीबी रोड जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि दो दिनों से नगर निगम को सूचित किया गया था कि यहां जलजमाव की परेशानी है. इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने कहा कि पर्व में कम-से-कम क्लीन गया का दर्शन नगर निगम करा दे. पूरे साल तो गंदगी व जलजमाव से लोग परेशान ही रहते हैं. जाम के दौरान लोगों ने निगम के खिलाफ खूब नारे लगाये. इतना पर भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा,
तो पंडाल माइक से ही नगर निगम के खिलाफ नारे लगने लगे. जाम की सूचना पाकर पहुंचे नगर आयुक्त विजय कुमार ने लोगों को आधे घंटे में पानी निकलवाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके अलावा पूरे शहर में हर जगह जलजमाव के कारण पंडालों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. पूजा से पहले नगर निगम के अधिकारियों ने साफ-सफाई बेहतर करने का दावा किया था. मेला के शुरू दिन ही थोड़ी बारिश पर ही सारे दावे फेल हो गये.

Next Article

Exit mobile version