कोई संदिग्ध दिखा, तो जवान ले लेंगे हिरासत में

गया : केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को लेकर गया जंकशन का निरीक्षण रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने किया. इस दौरान तैनात किये गये जवानों का हाल जाना और नाम लिखा बैज लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जवानों को कहा कि किसी यात्री पर शक हो, तो तुरंत हिरासत में लें. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:58 AM

गया : केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को लेकर गया जंकशन का निरीक्षण रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने किया. इस दौरान तैनात किये गये जवानों का हाल जाना और नाम लिखा बैज लगाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जवानों को कहा कि किसी यात्री पर शक हो, तो तुरंत हिरासत में लें. एक जगह बैठ कर ड्यूटी न करें. चारों तरफ घूमते रहें.

शिकायत मिलने पर दें सूचना : डीएसपी ने बताया कि दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की मदद के लिए पंडालों में जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इस दौरान किसी यात्री को कोई परेशानी होती है, तो जवानों को अपनी समस्याएं बताएं. उन्होंने जवानों को निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों की समस्याओं को जरूर सुनें और मौके पर ही निबटारा करें. अगर कोई परेशानी हो, तो तुरंत फोन कर सूचना दें.
पंडालों के पास बड़े वाहनों को लगाने पर रोक : जंकशन के पास बने पंडालों के पास बड़े वाहनों को लगाने पर रोक लगा दी गयी है. डीएसपी ने कहा कि अगर कोई जबरदस्ती पंडाल के पास वाहन लगाने की कोशिश करे, तो अधिकारियों को सूचना दें. साथ ही ऑटो व मोटरसाइकिल चालकों को जीआरपी के पास बने ओवरब्रिज के पास ही लगाना है. अगर कोई भी ऑटो पंडाल के पास नजर आया तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.
रेल थाने का कामकाज देखेंगे इंस्पेक्टर : डीएसपी हरीश शर्मा ने बताया कि रेल थाने का कामकाज तत्काल रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार देखेंगे. उन्होंने बताया कि रेल थानाध्यक्ष का तबादला होने के बाद रेल इंस्पेक्टर को प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version