धर्मसभा भवन में झांकियों का शुभारंभ
गया. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से धर्मसभा भवन में दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी की झांकियां प्रदर्शित की गयीं. कार्यक्रम का शुभारंभ एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने किया. ब्रह्मकुमारी शीला ने कहा कि झांकी चैतन्य देवियां ईश्वरीय राजयोग से प्राप्त शक्तियों का व्यावहारिक निरुपण हैं. उन्होंने कहा कि झांकी में प्रतिपल बदलते हुए विश्व परिवेश […]
गया. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से धर्मसभा भवन में दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी की झांकियां प्रदर्शित की गयीं. कार्यक्रम का शुभारंभ एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने किया.
ब्रह्मकुमारी शीला ने कहा कि झांकी चैतन्य देवियां ईश्वरीय राजयोग से प्राप्त शक्तियों का व्यावहारिक निरुपण हैं. उन्होंने कहा कि झांकी में प्रतिपल बदलते हुए विश्व परिवेश को बाहरी खुली आंखों से अटल अवस्था में देखते हुए, आंतरिक आंख शिव परमात्मा की याद में डूबी हुई है. यही वह अवस्था है जो दिव्यता का प्रकाश संसार में फैलाता है.