गांधी मैदान के पास पुलिस बस ने कार में मारी टक्कर
स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों पर लगाया शराब पीने का आरोप गया : रविवार को गांधी मैदान के पास एक पुलिस बस ने कार में टक्कर मार दी. धक्के से कार में सवार लोग घायल हो गये. कार में सवार व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है. इधर, टक्कर के बाद […]
स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों पर लगाया शराब पीने का आरोप
गया : रविवार को गांधी मैदान के पास एक पुलिस बस ने कार में टक्कर मार दी. धक्के से कार में सवार लोग घायल हो गये. कार में सवार व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की है. इधर, टक्कर के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों के मुताबिक पुलिस बस में तीन लोग सवार थे. तीनों ने शराब पी रखी थी. दो पुलिस वाले वहां से भाग गये
जबकि, बस चला रहे पुलिसकर्मी को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी पहचान पुलिस लाइंस के किसी विनोद कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में सिविल लाइंस थाना के इंस्पेक्टर जमील असगर ने बताया कि जिस कार को टक्कर मारी गयी थी, वह किसी भदानी परिवार की है. उन लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बस पुलिस लाइन की थी. जांच हो रही है. पुलिसकर्मियों के शराब पीने के मामले में भी जांच हो रही है. दोषी पाये गये तो तय कानून के ही मुताबिक उन पर भी कार्रवाई होगी.