टैक्स कलेक्टरों का रुकेगा वेतन

गया: कर संग्रह में लापरवाही व शिथिलता से नाराज नगर आयुक्त राम विलास पासवान ने कई टैक्स कलेक्टरों के दो माह के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. इसकी पुष्टि नगर आयुक्त ने दूरभाष पर की. जानकारी के अनुसार, ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग टैक्स की वसूली की गति काफी धीमी होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 10:16 AM

गया: कर संग्रह में लापरवाही व शिथिलता से नाराज नगर आयुक्त राम विलास पासवान ने कई टैक्स कलेक्टरों के दो माह के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. इसकी पुष्टि नगर आयुक्त ने दूरभाष पर की.

जानकारी के अनुसार, ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग टैक्स की वसूली की गति काफी धीमी होने से नगर आयुक्त रामविलास पासवान नाराज हैं. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर माह की राजस्व वसूली की जो सूची उपलब्ध करायी गयी, वह संतोषजनक नहीं है. ऐसे में जिन टैक्स कलेक्टरों ने लक्ष्य से कम वसूली की है, उनके दो माह के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.

एक मार्च को जनवरी व फरवरी माह की वसूली की समीक्षा की जायेगी. गौरतलब है कि इससे पहले नगर आयुक्त ने पत्र जारी कर सभी टैक्स कलेक्टरों को लक्ष्य के अनुसार ही वसूली करने का निर्देश दिया था और ऐसा न होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

Next Article

Exit mobile version