पूर्व सीएम मांझी का नाती शराब के साथ गिरफ्तार

डोभी :पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का नाती विक्की कुमार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गया जिले के डोभी स्थित कोठवारा के पास बियर व शराब के साथ पकड़ा गया. उसके साथ कार में रविकांत प्रजापत नाम का एक युवक भी था. पुलिस ने विक्की की कार से 12 बोतल बियर व दो बोतल विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 8:30 AM
डोभी :पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का नाती विक्की कुमार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गया जिले के डोभी स्थित कोठवारा के पास बियर व शराब के साथ पकड़ा गया. उसके साथ कार में रविकांत प्रजापत नाम का एक युवक भी था.

पुलिस ने विक्की की कार से 12 बोतल बियर व दो बोतल विदेशी शराब बरामद की. विक्की गया शहर के खरखुरा व रविकांत गोदावरी मुहल्ले का रहनेवाला है. डोभी के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि डोभी-चतरा रोड पर धीरजा पुल के पास चेकिंग के दौरान चतरा की ओर से आ रही एक कार (बीएचआर-1 एएक्स/7395) को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह नहीं रुकी. इसके बाद उसका पीछा किया गया. इस दौरान कार कोठवारा भुईंटोली में घुस गयी, पर आगे रास्ता नहीं होने के कारण गिरफ्त में आ गयी.

उन्होंने बताया कि कार में मौजूद विक्की व रविकांत प्रजापत को 12 बोतल बियर, 750 एमएल की एक व 350 एमएल की एक बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के दौरान भी कार के अंदर से सड़क पर शराब व बियर की बोतलें फेंकी जा रही थीं. मामले की सूचना पर डोभी थाने में पहुंचे डीएसपी ने आगे की कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version