गया: बिहार के गया जिले के बोधगया थाना अंतर्गत दोमुहान गांव में एक घर में बीती रात घुसकर अज्ञात हमलावरों ने दो बहनों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी तथा उनकी मां और बुआ को जख्मी कर दिया.घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने बताया कि मृतकों में दोमुहान गांव निवासी रामप्रकाश पाण्डेय की दो पुत्रियां जूली (22) और डौली (25) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस हमले में युवतियों की मां और बुआ हमले में घायल हुई हैं और उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.तिवारी ने बताया कि इन लोगों पर यह हमला किन कारणों से किया किया इसके बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है जिसके आधार पर छानबीन में जुटी है.